जी-20 की बैठक को लेकर भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के रायपुर जिला संयोजक भुवनलाल साहू ने बुधवार को राजधानी के सिविल लाइन थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और सोशल मीडिया कांग्रेस के संयोजक जयवर्धन बिस्सा के खिलाफ शिकायत सौंपकर दोनों काग्रेस नेताओं के विरुद्ध भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने के मामले में आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री साहू ने सिविल लाइन थाने में प्रस्तुत अपनी शिकायत में बताया है कि दिनांक 14 सितंबर, 2023 को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ‘आईएनसीछत्तीसगढ़’ पर ‘देश के प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गए’ लिखकर यह झूठ फैलाया गया कि छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक कब हो गई और पीएमओ जनता को बताए कि ऐसा कब हुआ? जबकि उक्त बैठक दिनांक 25 फरवरी, 2023 को आईआईएम (नवा रायपुर) में हुई थी और उस बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित हुए थे। श्री साहू ने उक्त मामले में समुचित जाँच कर भ्रामक संदेश व झूठी जानकारी फैलाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज और सोशल मीडिया संयोजक बिस्सा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।