विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्वाचन गतिविधियों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

गरियाबंद। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए जिला स्तर पर 16 नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव को मेनपावर मैनेजमेंट एवं स्वीप कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर अविनाश भोई को लॉ एण्ड ऑडर, वोटर मशीन एवं सेक्युरिटी प्लॉन एवं एमसीसी के नोडल अधिकारी होंगे। संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत को मटेरियल मैनेजमेंट एवं कंप्लेंट्स रिड्रेसल और वोटर हेल्पलाईन, डिप्टी कलेक्टर टीआर देवांगन को कम्यूनिकेशन प्लान एवं इलेक्टोरल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी खेल अधिकारी श्याम चन्द्राकर को ट्रेनिंग मैनेजमेंट, जिला परिवहन अधिकारी मृत्युजंय पटेल को ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, एनआईसी उपनिदेशक नेहरू निराला को कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सिक्युरिटी एण्ड आईटी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अनुज शर्मा को ईव्हीएम मैनेजमेंट, जिला कोषालय अधिकारी श्री खल्को को एक्सपेंडीचर मॉनिटरिंग, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र कुमार साहू को बैलेट पेपर, पोस्ट पेपर, ईटीपीबीएस, सहायक संचालक जनसंपर्क हेमनाथ सिदार को मीडिया तथा जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा को निर्वाचन ऑब्जर्वर्स के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *