कारण बताओ नोटिस के बाद अब गिर सकती है निलंबन की गाज
रायपुर/गरियाबंद। एक शासकीय सेवक अपनी कर्तव्यपरायणता को छोड़ अक्सर विवादों में रहने व मीडिया के सहारे अपनी मांग के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आ रहा है।गरियाबंद कलेक्टर ने सोशल मीडिया में ऐसे शासकीय सेवक(शिक्षक) की सोशल मीडिया अनर्गल पोस्ट को गंभीरता से लिया। इदरीश खान द्वारा अपने पदोन्नति सूची में नाम न आने को लेकर शासकीय कार्यालय पहुंच क्लर्क,कर्मचारियों से हुज्जतबाजी, दुर्व्यवहार करने की शिकायत अधिकारियों को मिली साथ ही सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट करने को लेकर जिला प्रशासन अब बड़ी कार्यवाही के मूड में दिख रही है।
बिंद्रानवागढ़ में पदस्थ शिक्षक इदरीश खान के शासकीय कार्यालय में पहुंच कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने और सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तय सीमा में संतोषजनक जवाब नही मिलने पर निलंबित करने की कार्यवाही की जा सकती है।