हिंदू विरोधी टिप्पणी को लेकर पाकिस्तानी एंकर जैनब पाकिस्तान डिपोर्ट, 9 वर्ष पुराने ट्वीट पर कटा बवाल

ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान से आए प्रशंसक और मीडियाकर्मी मैचों का लुत्फ उठा रहे हैं. भारत आगमन पर पाकिस्तानी टीम (Pakistan cricket team) का वार्म वेलकर किया गया और हैदराबाद ने उनकी मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ा. बाबर आजम की टीम ने अपने शुरुआती मैच में नीदरलैंड (PAK vs NED) को हराया. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) विश्व कप के बीच ही भारत छोड़कर वापस घर लौट गई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, जैनब को उनकी पूरानी ट्वीट को लेकर स्वदेश लौटने पड़ा है. इस ट्वीट में उन्होंने हिंदू धर्म की आलोचना किया था.

बता दें कि, जैनब हिंदू धर्म को लेकर गलत-सलत बोलती हुई दिखी थीं. उन पर कार्रवाई तब की गई जब एक भारतीय वकील विनीत जिंदल (Vineet Jindal) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. यह शिकायत जैनब के पुराने ट्विट्स को लेकर की गई थी, जिसमें उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ काफी कुछ गलत लिखा था. शिकायत करने वाले भारतीय वकील के मुताबिक जैनब ने ये ट्वीट नौ वर्ष पहले यूजर नेम ‘जैनबलवएसआरके’ से किए थे, जिसे बाद में उन्होंने नाम बदलकर ‘जेडअब्बास ऑफिशियल’ कर दिया.गौरतलब है कि, पाकिस्तानी पत्रकार जैनब के खिलाफ शिकायत दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई गई. हिन्दू मान्यताओं का अपमान करने के मामले में उन पर आईपीसी की धारा 153ए, 295, 506 और 121 लगाई गई हैं. साथ ही ये मांग किया गया कि उन्हें जल्दी से जल्दी विश्व कप के प्रजेन्टर की सूची से बाहर किया जाए, क्योंकि भारत में ऐसे लोगों का स्वागत नहीं हो सकता जो भारत के खिलाफ गलत बोलते हों. पाकिस्तान अपना दूसरा मुकाबला मंगलवार को हैदराबाद में श्रीलंका (PAK vs SL) के खिलाफ खेलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *