रायपुर. छत्तीसगढ़ में गंगा जल को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री के गंगा जल वाले ट्वीट पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है. सुनील सोनी ने कहा, गंगाजल में जीएसटी की बात करने वाले आप तो जल नहीं पहुंच पा रहे हो. मोदी जी ने महत्वाकांक्षी योजना से हर घर जल पहुंचे, इसके लिए सोचा, गंगा जल की चिंता मत करिए जल की चिंता करें. छत्तीसगढ़ के हर घर में जल पहुंच रहा है कि नहीं पहुंच रहा है? इसके लिए भ्रष्ट आचरण जो आपने किया है, इसके लिए छत्तीसगढ़ की सारी बहनों से माफी मांगे. कांग्रेस ने 5 साल का ब्यौरा प्रस्तुत किया है, इस पर सांसद सुनील सोनी ने कहा, कांग्रेस ने यह प्रस्तुत नहीं किया कि कितने हजार करोड़ का घोटाला किया? सारे घोटाले को मिलाकर एक लाख करोड़ के आसपास का घोटाला किया है. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया. छत्तीसगढ़ में पारदर्शी भ्रष्टाचार है. यहां पर हर कोई भ्रष्टाचार को देख सकता है. ऐसी कोई योजना नहीं है जो भ्रष्टाचार के शिकार ना हुई. मुख्यमंत्री ने भाजपा के 15 साल के भ्रष्टाचार को गिनाया, इस पर सांसद सुनील सोनी ने कहा, 15 साल और पुरानी बातें भूल जाइए मुख्यमंत्री जी, हम तो चुनाव हारे भी, अब आप हारने वाले हो, 5 साल में क्या-क्या किया उसको बताओ ना, कितनी भ्रष्टाचार की, कितनी योजनाओं का लाभ दिया, ईमानदारी से बताइए, बगैर भ्रष्टाचार के गौठान बनी क्या? बगैर भ्रष्टाचार के गोबर बेचा क्या? आप अपनी योजनाओं का दम ठोकते हो, उन्हीं योजनाओं के बारे में बता दो. प्रधानमंत्री ने 5 किलो अनाज भेजा उसमें भी 5000 करोड़ का घोटाला किया. गरीब आदमी का भूख शांत हो, उसमें भी भ्रष्ट रास्ता निकाल लिए, इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है. सांसद सुनील सोनी ने कहा, आम आदमी के जीवन में परिवर्तन आए, ऐसी 210 केंद्र की योजनाएं हैं. अनेक योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंच जाए, बगैर भ्रष्ट रास्ते के ईमानदारी के साथ हर वर्ग को न्याय मिले, इस बात का प्रयास रहेगा, हमको विश्वास है जनता भाजपा की सरकार बनाएगी.