सोमेश व सृष्टि बने मुंगेली जिला सबजुनियर शतरंज चैंपियन

मुंगेली – मुंगेली जिला शतरंज संघ के तत्वधान में मुंगेली जिला सबजुनियर बालक-बालिका शतरंज स्पर्धा का आयोजन दिनांक- 15 अक्टूबर 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय लोरमी में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में पूरे जिले से कुल- 37 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में प्रथम स्थान- सोमेश सिंह राजपूत, द्वितीय- अंशुल शर्मा , तृतीय-प्रवीण कुमार कश्यप चौथा-अमन कुमार मिरी पांचवा-इशांत पटेल, छठवा-यश शर्मा , सातवाँ- अंश केशरवानी, आठवाँ-मयंक सिंह राजपूत , नवमां- भावेश देवांगन , दसवां- ध्रुव कुमार साहू बालिका वर्ग में प्रथम- सृष्टि गुप्ता, द्वितीय-जिज्ञासा बंजारे, तृतीय-नैनसी जायसवाल, चतुर्थ- सृष्टि तिवारी पांचवा- चेतना सिदार, छठवाँ- नीलम सातवां-आभाश्री साहू आठवां- काव्या तिवारी, नवमां- प्रियांशी मौर्य दसवां- वंदना राजपूत रहें। स्पर्धा में चयनित सभी प्रतिभागी 01 से 03 नवम्बर को रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सबजुनियर शतरंज चैंपियनशिप में मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण जायसवाल ,प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, लोरमी, कार्यक्रम की अध्यक्षता- रामप्रसाद राठौर ,प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय लोरमी जी द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप आशीष मिश्रा,उपाध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज संघ उपस्थित थे। प्रतियोगिता सुबोध कुमार सिंह , अध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज संघ के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आयोजित हुआ । स्पर्धा के चीफ ऑर्बिटर ओमप्रकाश वंदे, डिप्युटी चीफ ऑर्बिटर संयोगिता बंजारे एवं ऑर्बिटर इतवारी कुर्रे एवम ऑफिसियल युगल राजपूत , वरिष्ठ सदस्य मुंगेली जिला शतरंज़ संघ थे । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संघ के वरिष्ठ सदस्य इतवारी कुर्रे के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *