लोरमी। नवरात्रि के पावन अवसर पर जगह-जगह मां दुर्गा देवी की आराधना के साथ जगह-जगह गरबा डांडिया का आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मां जगजननी दुर्गा उत्सव समिति थाना ग्राउंड के तत्वाधान में नगर के मानस मंच में 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक तीन दिवसीय गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसके दूसरे दिन थानेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष आलोक सिंह कांग्रेस संगठन प्रभारी खुशबू वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोकराम साहू कांग्रेस नेता जवाहर साहू ,सविता पाठक कांग्रेस नेत्री अनिल सलूजा समाजसेवी के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ… माँ दुर्गा की प्रतिमा का पूजा अर्चना आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , गरबा डांडिया डाँडिया आयोजन में सुप्रसिद्ध गायिका रुचिता तिवारी के द्वारा लाइव आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति किया जा रहा है। डाँडिया गरबा के लिए कोरियोग्राफर चंदू सर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है गरबा डांडिया आयोजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है आयोजन में काफी संख्या महिला, बच्चे सहित नगरवासियों के द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता दे रहे है। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे आकाश केशरवानी नरेंद्र खत्री जतिन सलूजा (प्रायोजक) श्यामू कश्यप, कन्नू शर्मा, देवर्ष, सोनू सापरिया, आवेश द्विवेदी, अमन सलूजा, गुड्डू गुप्ता,मनीष सोनी तुषार अग्रवाल, प्रीति श्रीवास,कविता केशरवानी, निक्की सलूजा, आरती शर्मा,विनीता दुबे ,संजना केशरवानी,श्वेता केशरवानी,मधुमाला दास ,प्रेमा अग्रवाल,नीतू दिवाकर,डेजी छाबड़ा,विनस सलूजा,शुभी सलूजा, पूजा गुप्ता, स्नेहलता श्रीवास, हेमलता खत्री, स्मृति पाठक, तृप्ति पाठक, दुर्गा खत्री, अविका शर्मा,समृद्धि पाठक, गार्गी पाठक, मान्या पाठक आदि शामिल हुए।