रायपुर. कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मंत्री मोहन मरकाम को टिकट दी है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि करोड़पति होते हुए भी मोहन मरकाम के पास 1 ग्राम सोना-चांदी नहीं है. लेकिन उनकी दोनो पत्नियां ललिता और मैना मरकाम के पास खूब सोना है.चुनाव आयोग को दी अपनी संपत्ति की जानकारी के मुताबिक उनके पास 5 लाख 78 हजार 453 रूपए कैश है. जबकि उनकी पत्नी ललीता के पास 3 लाख 72 हजार 356 रूपए और पत्नी मैना मरकाम के पास 9 लाख 92 हजार 788 रूपए कैश मौजूद है. सोने की बात करें तो उनकी पत्नी ललिता के पास 250 ग्राम गोल्ड और 3.5 किलो चांदी है. जबकि पत्नी मैना मरकाम के पास 200 ग्राम गोल्ड और 2.5 किलो चांदी है.
इसके अलावा उनके बेटे अरमान मरकाम के पास 100 ग्राम गोल्ड, बेटी अंजली मरकाम के पास 50 ग्राम गोल्ड है. जबकि दो बेटे अमन और वैभव मरकाम के पास कोई गोल्ड नहीं है. हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम की कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 66 लाख 91 हजार 123 रूपए, पत्नी ललिता मरकाम की कुल चल संपत्ति 66 लाख 96 हजार 578 रूपए और पत्नी मैना मरकाम की कुल चल संपत्ति 43 लाख 83 हजार 90 रूपए है. इसके अलावा भी मोहन मरकाम ने अपने परिवार की अचल संपत्ति का ब्योरा विस्तार से दिया है.
घर में मौजूद है गाड़ियों का काफिला
हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम के पास एक सेंट्रो कार, 1 स्कार्पियो, 1 हीरो होंडा स्प्लेंडर, 1 टीवीएस स्कूटी, एक रॉयल इंफिल्ड, इनोवा कार, और एक ऑयल टेंकर भी है. इसके अलावा उनकी पत्नी ललिता मरकाम के पास टीवी एस स्कूटी, हीरो मेस्ट्रो, टाटा टिगोर, होंडा एक्टीवा मौजूद है. वहीं उनकी पत्नी मैना मरकाम के पास एक होंडा एक्टीवा मौजूद है.