Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महिला कार्ड, 20 प्रतिशत महिलाओं को दिया टिकट

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महिला कार्ड, 20 प्रतिशत महिलाओं को दिया टिकट

99
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. 90 प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस ने कई नए चेहरे को मौका दिया है तो वहीं कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक चौथाई सीटों पर महिला प्रत्याशियों पर दांव खेला है. इस चुनाव में अन्य पार्टियों के मुकाबले कांग्रेस ने ही सबसे अधिक महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है.विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो कांग्रेस ने 13 महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था. जिसमें से 10 महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया था, उसके बाद उपचुनाव में महिला उम्मीदवार देवती कर्मा, यशोदा वर्मा, सावित्री मांडवी ने जीत दर्ज किया था. इस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की 13 महिला विधायक हैं और विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 18 महिलाओं को मैदान में उतारा है. इस बार के चुनाव में महिला खेमे से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है. अब देखना वाली बात होगी की चुनाव में महिला प्रत्याशियों का कितना दबदबा रहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here