बोलने वाले रावण को लेकर घूम रही Raipur Police

रायपुर। रायपुर पुलिस आमजन को साइबर अपराध से बचाने के लिए अनूठा पहल कर रही है. पुलिस पुलिस अपने साथ 10 मुंडी वाले रावण लेकर जगह जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रही है. रावण के 10 मुंडी में अलग अलग साइबर ठगी से जुड़े तरीकों को लेकर हो रहे फ्रॉड से बचने जागरूक किया जा रहा है. जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आज रायपुर पुलिस तेलीबांधा तालाब के बाद अब जयस्तंभ चौक साइबर रावण लेकर पहुंची. साइबर क्राइम एएसपी पीतांबर सिंह पटेल ने बताया कि रावण बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें ठगी से बचाना है. रविवार को तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास साइबर ठग रूपी रावण से बचने लोगों में जागरूकता फैलाने पुतला लगाया गया. जहां लोगों की भीड़ उमड़ी. जनता ने इस प्रयास की तारीफ की है.

देखिये क्या कह रहा रावण

रावण ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े सभी तरीकों को लेकर जागरूक कर रहा है. इसके सभी सर में साइबर फ्रॉड के तरीके लिखे हुए है. जिससे बचने जागरूक किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *