हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक अद्वितीय सितारा,मशहूर एक्टर रिचर्ड राउंडट्री का हुआ निधन

Richard Roundtree Dies: सत्तर के दशक में ‘शाफ्ट’ फिल्म फ्रेंचाइज से स्टार बने मशहूर एक्टर रिचर्ड राउंडट्री अब इस दुनिया में नहीं हैं. पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण उनका 81 साल की उम्र में निधन हो गया. रिचर्ड के पास अभी तीन फिल्में थीं, जो रिलीज होने वाली थीं.

हॉलीवुड के दिग्गज स्टार और एक्शन हीरो रहे रिचर्ड राउंडट्री का निधन हो गया है. 81 वर्षीय एक्टर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. रिचर्ड राउंडट्री को ‘शाफ्ट’ फिल्म फ्रैंचाइज से पॉपुलैरिटी मिली थी. साल 1971 में उन्होंने इस फ्रैंचाइज में जॉन शाफ्ट का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. रिचर्ड राउंडट्री, जिन्हें ‘अक्शन का राजा’ कहा जाता था, ने अपनी अनगिनत साहसिक रोल्स और एक्शन सीन्स के माध्यम से दर्शकों को प्रभावित किया था. रिचर्ड राउंडट्री के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर पेट्रिक मेकमिन ने की.

पेन्क्रियाज कैंसर से जूझ रहे थे रिचर्ड राउंडट्री (Richard Roundtree Dies)

हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक, Richard Roundtree ने लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। वह पेन्क्रियाज कैंसर से जूझ रहे थे. वह ब्रेस्ट कैंसर सर्वावइर भी थे. रिचर्ड राउंडट्री को 1993 में ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे में पता चला था. लेकिन उन्होंने इसे मात दे दी थी। पर कुछ साल बाद ही वह पैंक्रियाज कैंसर की चपेट में आ गए.

रिचर्ड राउंडट्री को ऐसे मिला स्टारडम (Richard Roundtree Dies)

रिचर्ड राउंडट्री 1971 में आई फिल्म ‘शाफ्ट’ में प्राइवेट डिटेक्टिव के रोल से चर्चा में आए थे. इसके बाद उन्होंने इस फ्रैंचाइज की लगभग सभी फिल्मों में जॉन शाफ्ट का किरदार निभाया. रिचर्ड राउंडट्री ने 1977 में आई टीवी सीरीज ‘रूटस’ में भी काम किया था। रिचर्ड राउंडट्री की जो पॉपुलर फिल्में रही हैं, उनमें ‘शाफ्ट’ फ्रेंचाइज के अलावा Once Upon a Time When We Were Colored और ‘मैन फ्राइडे’ जैसे नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *