बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच बेमेतरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाल ही में भाजपा प्रवेश करने वाले किसान नेता योगेश तिवारी ने टिकट नहीं मिलने पर बगावती तेवर दिखाते हुए आज नामांकन फॉर्म खरीदा है. उन्होंने कहा कि जो हमें वंचित किया है हम उन्हें वंचित कर देंगे.
बता दें कि हाल ही में योगेश तिवारी ने भाजपा प्रवेश किया है. उन्होंने बेमेतरा विधानसभा सीट से टिकट की मांग की थी पर पार्टी ने उन्हें नहीं दिया. इसके चलते योगेश तिवारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ विरोध के स्वर उठाते हुए नामांकन फार्म खरीदा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां वरिष्ठ नेता नहीं चाहते कि यहां से बीजेपी जीते इसलिए हमें बैठकों और पार्टी के कार्यक्रम में तवज्जों नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार के हैसियत से नामांकन लिया है, लेकिन उनके रुख से यह लगता है कि आने वाले समय में वह बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.गौरतलब हो कि योगेश तिवारी 2018 के चुनाव में जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ा था और 28000 वोट प्राप्त किए थे. उन्होंने बीजेपी में बेमेतरा से प्रत्याशी बनाने की उम्मीद पर भाजपा प्रवेश किया था, लेकिन भाजपा ने दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद विराेध के स्वर उठने लगे हैं.