रायपुर. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की घोषणाओं पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा, भाजपा ने पहले ही लड़कियों के लिए मुफ्त में शिक्षा देना शुरू कर दिया था. चलाचली की बेला आ गई है. पीएससी मामले को लेकर युवा परेशान है और इस सरकार को सबक सिखाने वाले हैं इसलिए नए नए तोहफे दे रहे हैं.पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा, कांग्रेस अब वनोपज के लिए एमएसपी पर बात कर रही है. 141 वनोपज की एमएसपी पर खरीदने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है. केंद्र सरकार की योजनाओं के दम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. कांग्रेस की 36 घोषणाओं के बाद नई घोषणाएं करने पर बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, अभी चुनाव तक पुरानी 36 घोषणाएं के बारे में बात नहीं करेंगे, शराबबंदी, कर्जा माफी, बेरोजगारी भत्ता, विकलांग के लिए 1500 रुपए पेंशन, 4 गैस सिलेंडर मुफ्त में देने के वादे का का क्या हुआ..? पुराना सपाट और नया पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. यह जनता मानने वाली नहीं है.भाजपा ने कांग्रेस के तीन राज्यसभा सांसद लापता होने का पोस्तर जारी किया है. इस पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, छत्तीसगढ़िया की बात करने वाले लोग बताएं कि तीनों राज्यसभा के सदस्य कहां हैं. तीन बाहरी लोगों को राज्यसभा सदस्य बना देते हैं, जिसका चेहरा छग की जनता ने देखा नहीं है. परदेसिया तो भूपेश बघेल हैं. राष्ट्रीय कांग्रेस के एटीएम बने हुए हैं, जो यहां का पैसा वहां कर रहे हैं. भाजपा के घोषणापत्र कब जारी होगी, इस सवाल पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, हम देख रहे हैं कि कांग्रेस कौनसी फर्जी घोषणाएं करती है. इसका जवाब हमारे घोषणा पत्र में आएगा. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, जेपी नड्डा जी आयेंगे और छग में कमल का तूफान लेकर जाएंगे. कांग्रेस की घोषणाओं से आदिवासियों पर क्या असर पड़ेगा, इस सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पूरा आदिवासी क्षेत्र जल रहा है. धर्मांतरण की आग में जल रहा है.विकास नहीं होने की आग में जल रहा है. नक्सलवाद की घटनाओं पर जल रहा है. उसको जलने से कोई बचा सकता है तो वह बीजेपी और नरेंद्र मोदी है. सड़कों का जाल भाजपा सरकार ने बिछाई है. विकास की किरण बीजेपी ने भेजी है.