मुंगेली। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आगर साहित्य समिति मुंगेली के द्वारा आर के पैलेस में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद उत्सव बड़े ही गरिमामय रूप में मनाया गया । इस अवसर पर ‘काव्य संध्या’ का आयोजन भी किया गया। काव्य गोष्ठी में कवियों ने श्रृंगार और चांद पर शानदार गीत व गजल प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ समिति के संरक्षक जेठमल कोटडिया, प्रवीण वैष्णव, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजीज रफीक, प्राध्यापक अशोक गुप्ता, प्रेस क्लब मुंगेली के सचिव योगेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पाठक, सुशील शुक्ला, जय ताम्रकार, न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र पाटकर व नरेंद्र पाटकर के द्वारा मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ हुआ । सरस्वती वंदना श्रीमती सुधारानी शर्मा ने एवं स्वागत उद्बोधन समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र यादव ने किया ।
इस अवसर पर आगर साहित्य समिति के संरक्षक जेठमल कोटडिया ने कहा- “हमारी समिति के द्वारा शरद उत्सव मनाने की पुरानी परंपरा है । इसे आज तक निर्वहन किया जा रहा है । मैं आगर साहित्य समिति के सभी साहित्यकारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।” कार्यक्रम की अतिथि प्रवीण वैष्णव ने कहा- “समिति के ऊर्जावान सदस्यों के माध्यम से जो साहित्य की सरिता प्रवाहित हो रही है । आप सबके मध्य उपस्थित होकर बहुत अच्छा लग रहा है। आप सबको मैं शरद पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।” प्रेस क्लब के सचिव योगेश शर्मा ने अपने डॉक्टर कुमार विश्वास, राष्ट्रकवि दिनकर और हरिओम पवार जैसे ख्यातिलब्ध कवियों की पंक्तियों से शानदार उद्बोधन दिया । पत्रकार प्रमोद पाठक ने कहा- “आगर साहित्य समिति नगर की सबसे पुरानी साहित्यिक संस्था है । साहित्य के माध्यम से ही कवि राष्ट्र की भावनाओं को समाज के मध्य प्रस्तुत करते हैं । इस पावन अवसर पर मैं सभी कवियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।” वरिष्ठ पत्रकार सुशील शुक्ला ने कहा- “मुंगेली में हमेशा कवि और कविता को खूब स्नेह मिला है। यहां देश के बड़े-बड़े कवियों का आगमन हुआ और मुंगेली के श्रोता उन्हें पूरी रात बड़ी तन्मयता से सुना करते थे । यह परंपरा निरंतर बना रहे, यही कामना करता हूं ।” कार्यक्रम में उपस्थित न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र पाटकर, नरेंद्र पाटकर एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजीज रफीक, वरिष्ठ पत्रकार जय ताम्रकार ने भी साहित्यकारों को शरद पूर्णिमा की बधाई दी । शरद पूर्णिमा पर आयोजित काव्य संध्या में मुंगेली नगर के कवियों के साथ ही कवर्धा, लोरमी और तखतपुर के कवि भी सम्मिलित हुए और सबने शानदार काव्य पाठ किया । काव्य संध्या का यह कार्यक्रम अनवरत 3 घंटे तक चलता रहा । उपस्थित कवियों ने कविता के माध्यम से सभी रसों का रसास्वादन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण वैष्णव, जेठमल कोटडिया, डॉक्टर अजीज रफीक, प्रमोद पाठक, योगेश शर्मा, सुशील शुक्ला, जय ताम्रकार, नंदराम यादव, राकेश गुप्त निर्मल, जगदीश प्रसाद देवांगन, अशोक गुप्ता, देवेंद्र परिहार, देव गोस्वामी, महेंद्र यादव, रविन्दर सिंह छाबड़ा, स्वतंत्र तिवारी, श्रीमती सुधारानी शर्मा, ज्वाला प्रसाद कश्यप, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती कौशल सोनी, कमल किशोर सोनी, हूप सिंह क्षत्रिय, पारसमणी शर्मा, वीरेंद्र चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, योगेंद्र चंद्रवंशी, हेमंत कश्यप, अविनाश श्रीवास, विभा सोनी, राजेश सोनी, अशोक कुमार यादव, रामभरोस यादव, रेवती यादव, शुभम यादव, विजेंद्र मानिकपुरी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अगर साहित्य समिति के अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने किया तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्राध्यापक अशोक गुप्ता ने किया ।