कांकेर. पोलिंग पार्टी को ले जाते वक्त छोटे बेठिया थाना अंतर्गत रेंगावाही इलाके में जो नक्सली आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई थी, उसमें घायल जवान की मौत की खबर सामने आई है. इसकी पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की है.
दरअसल, कांकेर में सोमवार को पोलिंग पार्टी को ले जाते वक्त नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें BSF के 94 बटालियन मरबेडा कैंप के एक जवान घायल हो गए थे. जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था. राजधानी में इलाज के दौरान मंगलवार को घायल जवान की मृत्यु हो गई. शहीद जवान का नाम प्रकाश चंद्र शिओल था. जो कि बालेश्वर, ओडिशा के रहने वाले थे.