सांसद सुनील सोनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की, एफआईआर पर कार्रवाई के साथ निष्पक्ष चुनाव की मांग की

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव की मांग की. उन्होंने कहा कि रायपुर जिला में कुल 8 एफआईआर दर्ज कराई है, इसमें 6 बीजेपी की, एक जनता कांग्रेस और एक कांग्रेस की ओर से है. विषय यह नहीं है कि एफआईआर दर्ज किया या नहीं, बल्कि यह है कि गिरफ्तार हुई या नहीं.सांसद सुनील सोनी ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि आरंग में शिव डहरिया सोने-चांदी का सिक्का बंटवा रहे हैं. रायपुर पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और अभनपुर से भी गंभीर शिकायतें आई हैं. हमारा कहना है चुनाव निष्पक्ष हो. निर्वाचन आयोग से भी निष्पक्ष चुनाव करने का आग्रह किया है.इसके साथ ही सुनील सोनी ने कांग्रेस का फर्जी पत्र वायरल होने पर तंज कसते हुए कहा कि सैलजा ने कम से कम स्वीकार किया कि उनकी पार्टी हार रही है. अगर वायरल हुआ है और सैलजा ने स्वीकार किया तो क्या मतलब है? आप ही के नेता पत्र लिख रहे हैं, वही वायरल कर रहे हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर पत्र को वायरल करने का आरोप लगाए जाने पर सांसद ने कहा कि हमारे पास इतना कहां टाइम है. हम अपनी उपलब्धियों को वायरल कर रहे हैं, 15 साल के कार्यकाल को वायरल कर रहे हैं, हम अपनी घोषणाओं को वायरल कर रहे है, मोदी के 9 साल को वायरल कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *