पुलिस मान रही मामूली विवाद,तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
मुंगेली। चुनाव निपटते ही शहर के मुफ़लिस,अवारानुमा लौंडे शहर का माहौल ख़राब करना शुरू कर रहे है जिसकी शुरुआत ये लोग बीरगाँव रोड के शराब दुकान पहुँच चील्हर के नाम से शुरू की बाद में शराब दुकान के कर्मचारियों का ये लौंडे लोग दुकान बंद कर बाहर आने का इंतज़ार करते दाऊपारा सतनाम भवन के पास घात लगाए बैठे रहे। नगद राशि और भी जोखम होने के बावजूद दुकान से लौट रहे कर्मचारी सतनाम भवन के पास पहुँचे ये वही आवारानुमा लोग तीन कर्मचारियों के सिर में प्राणघातक हमला कर लहुलुहान कर दिए। इस घटना से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि असमाजिक तत्वों का आतंक कितना बढ़ चूका है। नगर मे आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चाकू बाजी मारपीट की घटनाये लगातार बढ़ गयी है।इन सब अपराध का मुख्य वजह नशा है नशा चाहे प्रतिबंधित दवाई हो या गांजा या शराब की नवयुवा इस नशे के गिरफ्त मे फसे हुए है विभिन्न अपराधो को अंजाम दे रहें है। दोपहर मे चिल्हर पैसे को लेकर शराब दुकान कर्मचारी और दो लड़को के बिच मामूली विवाद हुआ था जिस पर रंजिश रखते हुऐ देख लेने की धमकी देकर चला गया था और रात्रि मे दाऊपारा शराब दुकान के सभी कर्मचारी रात्रि मे दुकान बंद कर अपने अपने बाइको मे सवार होकर घर वापस आ रहें थे तभी सतनाम भवन के पास मोड़ मे आसमाजिक तत्व के लोग 10 से 15 की संख्या मे लाठी डंडे और ईंट पत्थर और हथियारों से लेश होकर मोके के इंतजार मे घात लगाकर छुपे हुए थे तभी अचानक से इन लोगों पर हमला कर दिया जिससे तीन शराब दुकान के कर्मचारियों के सिर मे गंभीर चोट आई है और उन तीनो को जिला हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। घायलों मे दीपक सिंह (नागेंद्र )परिहार, मेशराम खुटे, सीतेश कुर्रे, व रोम हर्षण धीरही जिसमे तीन लोगों को सिर मे गंभीर चोट लगने के कारण तीनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स रिफर किया गया है। शराब दुकान कर्मीयों पर प्राणघात हमला करने वालों की पहचान दाऊपारा चौक के आसपास रहने वाले है जो लडके असमाजिक कार्य मे लिप्त है और नशेड़ीयों का गेंग है जिनकी पहचान कर लिया गया है और उन आरोपी लड़को के खिलाफ FIR दर्ज कर सिटी कोतवाली पुलिस जाँच मे जुट गयी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।मगर जो प्राथमिकी दर्ज हुई है उसने सामान्य धाराओ पर ही अपराध दर्ज किया गया है ।