धमतरी. विधानसभा चुनाव-2023 में कई जगहों से पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतें सामने आ रही हैं. ऐसे में अब कुरुद विधानसभा से 4 कांग्रेसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. बता दें कि, पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांता साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भरत नाहर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन चारों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. जिसके बाद पीसीसी महासचिव मलकीत सिंह गैंदू ने नोटिस जारी किया है.