जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, आतंकियों की 500 से अधिक संपत्तियां की जब्त

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने आतंकियों की 500 से अधिक संपत्तियां जब्त की हैं. सरकार का मानना है कि अगर प्रदेश में इस नेटवर्क पर कार्रवाई से घाटी में आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राज्य जांच एजेंसी (एसआईए), राज्य जांच इकाई (एसआईयू), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा जैसी एजेंसियों द्वारा विभिन्न जिलों में आतंकियों, उनके समर्थकों और ओजीडब्ल्यू से संबंधित सैकड़ों करोड़ की 500 से अधिक संपत्तियों को जब्त किया गया है. सरकार के अनुसार, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में रहने वाले लगभग 4200 आतंकियों को भारत सरकार द्वारा घोषित अपराधियों की श्रेणी में सूचीबद्ध कर उनकी संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है. संपत्तियों को जब्त करने के बाद राजस्व विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि ये संपत्तियां न तो बेची जाएं और न ही किसी के द्वारा खरीदी जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *