साध्वी श्री कनकप्रभा जी का विहार पदयात्रा पंडरिया-बकेला तीर्थ की ओर हुआ।
मुंगेली। स्थानीय जैन मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव के साथ सीमंधर स्वामी प्रतिमा की विधिवत प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। विविध आयोजन में शामिल होने अनेक स्थानों से श्रद्धालुओं का हुआ आगमन। चातुमार्सार्थ विराजित साध्वीत्रय कनकप्रभा श्री जी का मुंगेली से बकेला तीर्थ की ओर प्रस्थान हुआ।
स्थानीय सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में तीर्थंकर श्री सीमंधर स्वामी की प्रतिमा की विधिवत प्रतिष्ठा साध्वी श्री कनकप्रभाश्री जी की निश्रा में सम्पन्न हुई। आयोजन के प्रथम दिवस मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कि पंडरिया मार्ग स्थित अजयकुमार रविकुमार चोपड़ा परिवार के निवास स्थान पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां सामूहिक रुप से सिद्धाचल तीर्थ दर्शन व महाविदेह में सीमंधर स्वामी की भावयात्रा का आयोजन हुआ। इसके पूर्व शोभायात्रा के पहुंचने पर चोपड़ा परिवार ने गुरुवर्या श्री का अभिनंदन किया। इसी दिवस मंदिर में प्रातः कुंभ स्थापना, दीप स्थापन एवं जवारारोपण कार्यक्रम हुआ। अपरान्ह नवग्रह पूजन, दस दिकपाल पूजन एवं अश्ट मंगल की स्थापना पूजन हुआ। जिसका मार्गदर्शन कुशल विधिकारक राजू भाई शाह मलकापुर महाराष्ट्र के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
द्वितीय दिवस प्रातः शोभायात्रा पंडरिया मार्ग से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए जैन मंदिर पहुंची। रथ में विराजित भगवान के साथ साध्वी मंडल व बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन की उपस्थिति रही। अपरान्ह मंदिर में स्थापित विभिन्न प्रतिमाओं के अठारह अभिषेक हुए। तृतीय दिवस प्रातः 8 बजे मंदिर में श्रद्धालु एकत्र हुए एवं विभिन्न पूजाओं के साथ प्रतिश्ठा की क्रिया प्रारंभ हुई। शुभ मुहुर्त में गुरुवर्या श्री कनकप्रभा श्री जी ठाणा 3 एवं विधिकारक राजूभाई शाह मलकापुर के मार्गदर्शन में लाभार्थी अजयकुमार रविकुमार मनीशकुमार चोपड़ा परिवार ने परमात्मा सीमंधर स्वामी की प्रतिमा की विधिवत प्रतिष्ठा उपस्थित विशाल जनसमूह द्वारा जयघोष के साथ सम्पन्न की । इस अवसर पर चोपड़ा परिवार ने बताया कि अपने माता-पिता स्व. गेंदमलजी माडूदेवी चोपड़ा की स्मृति एवं श्रीमती कांतिदेवी चोपड़ा के वर्शीतप के अनुमोदनार्थ उन्होंने इस प्रतिष्ठा का लाभ श्रीसंघ से प्राप्त किया। श्रीसंघ ने इस अवसर पर लाभार्थी परिवारों एवं विधिकारक का सम्मान किया। अपरान्ह श्रीसंघ के विभिन्न सदस्यों द्वारा मंदिर में लघु शांति महापूजन का आयोजन किया गया। महोत्सव के तीनों दिवस स्वधर्मी वात्सल्य एवं रात्रिकालीन परमात्म भक्ति का आयोजन रहा। कार्यक्रम में शामिल होने अन्यत्र स्थानो से श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग, महिलावर्ग का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी कांतिलाल लोढ़ा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
चातुर्मास की पूर्णता पर विगत दिवस कृतज्ञता ज्ञापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए चातुर्मास में सानिध्यता प्रदान करने के लिए गुरुवर्यात्रय साध्वी कनकप्रभा श्रीजी, समत्वबोधिश्रीजी एवं सुबोधिश्रीजी के प्रति कृतज्ञता के भाव व्यक्त किए। साध्वी जी ने अपने उद्बोधन में मुंगेली समाज को आशीर्वाद देते हुए सभी के उत्साह की अनुमोदना की।