स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला टीम इस समय इंग्लैंड महिला टीम की मेजबानी कर रही है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. मुंबई में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने मेजबान भारत को 38 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच शनिवार, 9 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की नजर 2-0 की बढ़त बनाने पर रहेगी.
बता दें कि, पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी खेल के तीनों विभाग में लचर प्रदर्शन करते नजर आए. गेंदबाजी में शुरुआती झटके देने के बावजूद 197 रन लुटा दिए. फील्डिंग में भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा जबकि बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा को छोड़कर अन्य कोई भी बैटर अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाई. दूसरे मैच में टीम को सभी विभाग में सुधार करने की जरूरत होगी. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी एक बार फिर से रेणुका सिंह पर होगी, जिन्होंने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाई थी. स्पिनरों को सही लाइन-लैंथ पर गेंदबाजी करनी होगी. बल्लेबाजी में उपकप्तान और सलामी बैटर स्मृति मानधना से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम हैं.गौरतलब है कि हीथर नाइट की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने पिछले मैच में एकजूट प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में डेनी वाइट और नेट सिवर ब्रंट ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि निचले क्रम में विकेटकीपर एमी जोन्स ने तेजी से रन बटोरा. कप्तान नाइट को बल्ले से रन बनाने होंगे. इंग्लैंड की गेंदबाजी विविधता भरी है. युवा तेज गेंदबाज माहिका गौर, लॉरेन बेल और फ्रेया केम्प अपनी रफतार और चपलता से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती हैं. वहीं, स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन रनों पर लगाम लगाकर मध्यक्रम में विकेट निकालने में माहिर हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को सिर्फ सात में जीत मिली है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने 21 मुकाबले अपने नाम किए है.
दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, साइका इशाक.
इंग्लैंड : डेनी वाइट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट सिवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर.
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.