रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के आवास पहुँच राजनांदगाँव के युवा भजन गायक शाश्वत राहुल शर्मा ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बनने की बधाई दी। रायपुर स्थित आवास में मुलाक़ात के दौरान राहुल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में ही मतदाता होने के साथ पहली बार मतदान करने के अपने अनुभव को साझा किया।
बता दें भारत में धान का कटोरा कहे जाने वाले राज्य छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की आंधी कांग्रेस की उम्मीदों को उड़ा ले गई। शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी प्रचंड बहुमत लेते दिख रही थी और फिर आंकड़ा पचास पार कर 54 तक पहुंच गया। सरकार बनाने के लिए 46 का मैजिकल आंकड़ा ही चाहिए। लेकिन बीजेपी को 54 सीटें मिल गईं। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई।
युवा भजन गायक ने पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह छत्तीसगढ़ में ढाई करोड़ जनता के हृदय के हार हैं और पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के जनता के मन में भी बसते हैं। मैंने आज उनसे मुलाक़ात कर अपने जन्मस्थान राजनांदगाँव के प्रतिनिधित्व करने व छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ सरकार बनाने की बधाई दी।