सीएम ने किसानों के लिए की 2 बड़ी घोषणा, मिलेगा बोनस का लाभ, यहां पढ़े पूरी खबर…..

मुंबई। महाराष्ट्र के किसानों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. नए साल से पहले राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने क‍िसानों को बड़ा तोहफा द‍िया है। सीएम शिंदे ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार की ओर से धान उत्पादक किसानों को 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का बोनस दिया जाएगा।इससे प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा।यह घोषणा सीएम ने सोमवार को नागपुर में शीतकालीन सत्र में विधानसभा को संबोधित करते हुए की।

6 लाख से ज्यादा किसानों का होगा कर्जा माफ

इसके अलावा विधानसभ में सीएम शिंदे ने राज्य में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए कर्जमाफी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया । सीएम ने कहा कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सम्मान योजना’ के तहत कर्ज माफी से वंचित साढ़े छह लाख किसानों को कर्ज माफी का लाभ भी दिया जाएगा।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले वर्ष विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के किसानों को 44,278 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड सहायता प्रदान की गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना के तहत 44 लाख किसानों को 18,762 करोड़ रुपये की कर्ज माफी दी गई, लेकिन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण 6.56 लाख किसान कर्ज माफी से वंचित रह गये, अब उन सभी का कर्ज माफ किया जाएगा।वही कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं के माध्यम से जुलाई 2022 से अब तक लगभग 15 हजार 40 करोड़ रुपये का लाभ किसानों को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *