गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पर्यटन स्थल राजमेरगढ़ इन दोनों पर्यटकों को लुभा रहा है। वर्ष 2023 की विदाई और नव वर्ष 2024 के आगमान अवसर पर पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए सैलानियों की सुविधा के लिए पर्यटन स्थलों पर सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इन्हीं में से एक है राजमेरगढ़।कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने शुक्रवार को पर्यटन स्थल राजमेरगढ़ की ऊंची पहाड़ी पर कैंटीन का उद्घाटन किया और राजमेरगढ़ पर्यटन समिति को हस्तांतरित किया। कैंटीन के खुल जाने से पर्यटकों को शुद्धता के साथ किफायती दर पर जायकेदार पारंपरिक जलपान और भोजन की सुविधा मिलेगीऔर पर्यटक लंबे समय तक खूबसूरत वादियों का आनंद ले सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन समिति को कैंटीन संचालन के लिए आवश्यक रसोई सामग्री के साथ ही कुर्सी, मेज, ठेले आदि प्रदान कराई गई है।कलेक्टर ने रख-रखाव और व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा पर्यटन समिति द्वारा बनाए गए पारंपरिक नाश्ता और भोजन किया। कलेक्टर ने अपने बिल का भुगतान भी स्वयं किया। उद्घाटन अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित बेक, पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ राहुल गौतम, जनपद सीईओ गौरेला एच एल खोटेल सहित आर्य प्रेरणा समिति (जिला पर्यटन सलाहकार) के पदाधिकारी उपस्थित थे।