प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो के दौरान भव्य स्वागत हुआ, सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग उन पर पुष्पवर्षा करते नजर आए।अयोध्या धाम जंक्शन से 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज अयोध्या में करीब 15 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे. 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर पीएम मोदी पहले वहां का निरीक्षण कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 241 करोड़ की लागत से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनाया गया है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तमाम आधुनिक सुविधाओं से उपलब्ध है.
पीएम मोदी को सुनने उमड़ी भीड़
एक तरफ अयोध्या में पीएम मोदी का विशाल रोड शो जारी है. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए जनसभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं. ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंच रहे हैं. रैली वाली जगह पर लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. इसके साथ ही वे भगवान श्रीराम की भी जय-जयकार कर रहे हैं. एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित करेंगे.