सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में कोहरे की वजह से सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है। वहीं इसी कड़ी में एक और हादसा सूरजपुर जिले में हुआ है, जिसमे कांग्रेस नेता की मौत हो गई है। मृतक कांग्रेस पार्षद गंगाराम रवि अपने परिवार के साथ जशपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में घने कोहरे की वजह से कार अनंत्रित होकर पड़े से टकरा गई और इस दर्दनाक हादसे में पार्षद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कार में सवार उनकी पत्नी समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।




