Home छत्तीसगढ़ यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 19 से 27 जनवरी तक ये चार...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 19 से 27 जनवरी तक ये चार ट्रेनें रद्द, तीन रीशेड्यूल, चार परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, देखें लिस्ट

77
0

रायपुर । रेलवे के वाल्टियर डिवीजन में सिंगापुर रोड-रायगड़ा के मध्य तीसरी लाइन का काम किया जाएगा। रेलवे प्रशासन 20 से 27 जनवरी तक प्री नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग का काम कराएगा। जिसके  चलते चार ट्रेनों को रद करने के साथ तीन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।

ट्रेन नंबर 22848 एलटीटी -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 जनवरी को एलटीटी से रात 12.15 बजे के स्थान पर दो घंटे रीशेड्यूल होकर 2.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से 8.20 बजे के स्थान पर पांच घंटे रीशेड्यूल होकर 1.20 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से आठ घंटे रीशेड्यूल होकर 5.20 बजे के स्थान पर 1.20 बजे रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से दौड़ेंगी ये ट्रेनें(train )

ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19, 20, 23, 25 और 26 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए चेलगी। ट्रेन नंबर 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 20, 21, 22 और 25 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 22973 गांधीधाम-पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 20 और 27 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए चलेगी।

कौन से ट्रेन रहेंगे रद्द(train )

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल पैसेंजर 20 से 28 जनवरी तक रद रहेगी। ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर 19 से 27 जनवरी तक, ट्रेन नंबर 17481 बिलासपुर-तिरुपति द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 23 और 27 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 17482 तिरुपति-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस तिरुपति से 18, 21 और 25 जनवरी को रद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here