कलेक्टर एवं एसपी ने किया जिला स्तरीय समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण
मुंगेली 24 जनवरी 2024// जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने आज संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया। अंतिम रिहर्सल में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण किया। रिहर्सल के दौरान 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम का मिनट्स टू मिनट्स अभ्यास किया गया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर पार्वती पटेल, अजय शतरंज, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सबेरे 09 बजे जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री के जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे और उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे। जिला स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर आधारित झाॅंकी का प्रदर्शन किया जायेगा।