रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल परिवहन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह की अग्रिम जमानत सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज खारिज कर दिया है ।ईडी के अधिवक्ता धीरेंद्र नंदे ने बताया कि कांग्रेस प्रवक्ता के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया था कि आरपी सिंह राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के साथ ही एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रवक्ता भी हैं। उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। कोल घोटाले से भी उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए उन्हें जमानत का लाभ दिया जाए।




