हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के मानव श्रृंखला आंदोलन को मिला विभिन्न संघठनों से भारी समर्थन एयरपोर्ट विकास विस्तार और महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए नागरिको ने बनाई बड़ी “मानव श्रृंखला ” महिला, युवा, छात्र, व्यापारी, समाजसेवी, राजनेता, सामजिक संगठन सभी ने की भागीदारी
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की चेतावनी चल रही फ्लाइट बंद होने पर विरोध और तेज किया जाएगा
बिलासपुर से उड़ान एग्रीमेंट २९ फरवरी तक फ्लाइट बंद होने की आशंका, समिति की मांग बिलासपुर से मिल रहे पर्याप्त यात्रियों को देखते हुए फ्लाइट जारी रखी जाए
बिलासपुर : आगामी 1 मार्च से बिलासपुर से चलने वाली प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली की उड़ानों की बुकिंग बंद हो जाने का जनविरोध तेज हो गया, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के मानव श्रृंखला आंदोलन को विभिन्न संघठनो से भारी समर्थन मिला. यह मानव श्रृंखला आगामी १० फरवरी शनिवार को दोपहर १२ बजे देवकी नंदन चौक से राम सेतु के सरकड़ा छोर तक बनाई गयी. एयरपोर्ट विकास विस्तार और महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए नागरिको ने बड़ी “मानव श्रृंखला” बनाई जिसमे महिला, युवा, छात्र, व्यापारी, समाजसेवी, राजनेता, सामजिक संगठन सभी ने भागीदारी की,
गौरतलब है कि बिलासपुर के नागरिक विगत चार साल से देश की चारों दिशाओं में एक एक महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे है पर उस मांग को पूरा करने के बजाय वर्तमान में चल रही उड़ान के बंद हो जाने की आशंका हो गई है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट चालु हुए तीन साल २९ फरवरी को पूरा होने वाले है और बिलासपुर से जबलपुर और प्रयागराज के लिए इन मार्गो पर उड़ान योजना के तहत फ्लाइट चल रही है जिसकी तीन साल समय सीमा पूरा होने पर अलायन्स एयर को वी जी ऍफ़ सब्सिडी मिलना बंद हो जायेगी और इस रूट पर उड़ान चलाई जाए या नहीं इस पर नया फैसला लिया जाएगा. समिति ने कहा कि आगे फ्लाइट चलेगी या नहीं इस पर अलाइंस एयर को स्तिथि साफ करनी चाहिए.
आज का मानव श्रंखला आंदोलन के लिए समिति के द्वारा तीन स्थानों पर कैंप स्थापित किये गए थे और देवकीनंदन चौक और राम सेतु के दोनों छोर पर आने वाले ससथियो को इकठ्ठा करना शुरू किया, फिर सबसे पहले चौक की तरफ से श्रृंखला बनाने की शुरुआत की रूप से इसे राम सेतु की तरफ बढ़ाते गए, आस पास के व्यापारिओं ने भी अपने स्टाफ के साथ मानव श्रृंखला में सहभागिता निभाई। फाउंडेशन क्रिकेट अकेडमी से आर के सर, गोलू सिंह, रमेशसिंह, अक्षय कुमार, शुभम यादव, सचिन, टीपू खान अपने खिलाड़ियों के साथ शामिल हुवे। वही जिला बेसबॉल संघ के अख्तर खान अपने बेसबॉल के खिलाड़ियों के साथ शामिल हुवे।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा आयोजित “मानव श्रंखला में विभिन्न गणमान्य नागरिक और संगठन शामिल हुए इनमे विधायक द्वय अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया और महापौर रामशरण यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वय विजय केशरवानी, विजय पांडेय, प्रमोद नायक, महेश दुबे, अभय नारायण राय, चित्रकान्त श्रीवास, मनोज तिवारी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद मेघानी जीपी मित्तल पार्षद राजेश
शुक्ला, स्वर्णा शुक्ला, सीमा धृटेश, पार्षद अब्दुल भाई, रामा बघेल, सीता राम जयसवाल, अधिवक्ता संदीप दुबे, ज्ञानेश्वर सिंह, सीमा पांडेय, अजय श्रीवास्तव, सिधांशू मिश्रा, गौरव सिंह, सुनील शुक्ला, गौरव दुबे, रणजीत खनूजा, संजय पिल्लई, विजय वर्मा, समीर अहमद, बद्री यादव, अनिल गुलहरे, अमितेश राय, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, दीपक पांडेय, शहजादी कुरैशी, नवीन वर्मा, प्रकाश बहानी, मनोज जयसवाल, रवि बनर्जी, संतोष पीपलवा, राजेंद्र साहू ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मिमन विनोद साहू किशन पटेल दीपक विमल सोनी बल्लू आडवाणी दिलीप पाटिल दीपक कश्यप के जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राएं अखिलेश गुप्ता शहजादी कुरैशी पिंकी बत्रा दिलीप पाटिल राजेश जयसवाल, बद्री प्रसाद केवट हर प्रसाद, परस केवट, कमल सिंह ठाकुर शाबाज़ अली, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.