रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दी है। जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी, जो कि 16 मई तक चलेगी। सबसे लंबी बीए की परीक्षाएं चलेगी, वहीं सबसे पहले बीसीए की परीक्षाएं समाप्त होगी। बीसीए का पहला पेपर 5 मार्च और लास्ट 25 अप्रैल को होगा। उसके बाद बीकॉम की परीक्षा 29 अप्रैल तक चलेगी। इस बार परीक्षाएं दो पाली में होगी। हमेशा पेपर तीन पालियों में होता था। अधिकारियों और कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगवाए गए थे। इस बार लगभग एक लाख 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।




