ओपन बैडमिंटन इनडोर टूर्नामेंट 9 मार्च से, कलेक्टर मुंगेली राहुल देव करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ, देशभर से नामी खिलाड़ी होंगे शामिल

मुंगेली। ओपन बैडमिंटन इनडोर टूर्नामेंट के लिए आगामी 9 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता का शभारंभ कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के हाथों होगा। प्रतियोगिता का आयोजन वीर शहीद धनजंय सिंह राजपूत स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने सिंगल और डबल प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 मार्च रखी गई है।इस प्रतियोगिता में देश एवं प्रदेशभर के खिलाड़ियों से प्रविष्ठ आमंत्रित की गई है। प्रतियोगिता के सभी मैच 15 अंकों के 3 सेट होंगे। मैच योनेक्स माविस – 350 द्वारा खेला जाएगा। विवाद की किसी भी आपत्ति के मामले में आयोजकों द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही खिलाड़ियों को मैच के समय उपस्थित रहना होगा।प्रतियोगिता में अलग अलग चरण के ट्राफी व नकद पुरस्कार रखें गए हैं। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज, टूर्नामेंट के खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ पुराने खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ रेफरन, सबसे अच्छे मददगार हाथ, एवर ग्रीन प्लेयर, सर्वोत्तम मार्गदर्शन, सर्वश्रेष्ठ दर्शक, मुंगेली का गौरव श्रेणी में दिए जाएंगे।• इन श्रैणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार- पुरुष युगल-प्रथम पुरस्कार11001/–वितीय पुरस्कार7001/–तृतीय पुरस्कार4001/-• प्रायोजित – राज प्रॉपर्टीज डीलिंगसूरज मक्कड़ मो.9131854577• श्रेणियाँ -• मिक्स डबल्स-प्रथम पुरस्कार11001/–वितीय पुरस्कार5001/–तृतीय पुरस्कार2001/-प्रायोजित – मुंगेली बैडमिंटन एसो.• महिला एकल-प्रथम पुरस्कार5001/-द्वितीय पुरस्कार3001/-तृतीय पुरस्कारएकल प्रवेश300/-2001/-द्वारा प्रायोजित -मुंगेली बैडमिंटन एसो.पुरुष एकलप्रथम पुरस्कार5001/-द्वितीय पुरस्कार3001/- तृतीय पुरस्कार2001/-प्रायोजक – कुस्तुरी होटल (मनु राज सोनी)17 वर्ष से कम उम्र के लड़के सिंगलप्रथम पुरस्कार -5001/- मानसी होंडा द्वारा प्रायोजितद्वितीय पुरस्कार3001/- सुरेश ज्वेलरी (अभिषेक सोनी) द्वारा प्रायोजिततृतीय पुरस्कार2001/प्रायोजित संजय अग्रवाल जीदोहरी प्रविष्टि 500/-सभी ट्राफियां प्रायोजित-राज प्रॉपर्टीज डीलिंग (सूरज मक्कड़)• नकद पुस्कार1100/- मानसी होंडा द्वारा।11100/-सुरेश ज्वेलर्स द्वारा1100/-डॉ.संजय अग्रवाल द्वारा501/- मानसी होंडा द्वारा।4001/-मानसी होंडा, सुरेश ज्वैलर्स डॉ.संजय अग्रवाल-मुंगेली बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा ट्रॉफी।ट्रॉफी मुंगेली बैडमिंटन एसोसिएशन द्वाराट्रॉफी मुंगेली बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा प्रदत्त की जाएंगी।0.प्रतियोगिता के प्रायोजक:-1.राज प्रॉपर्टी डीलिंग (श्री सूरज मक्कड़)2.कस्तूरी होटल (श्री मनु राज सोनी)3..मानसी होंडा मुंगेली 4..महावीर मोटर (श्री रितेश वधावा)5..डॉ.संजय अग्रवाल6.सुरेश ज्वेलरी (अभिषेक सोनी) (प्रवीण वैष्णव)7. पुनित होटल मुंगेली 8. दुर्गा मेडिकोज  नरेन्द्र राजपूत)9.पार्थ प्रॉपर्टीज मुंगेली ( सत्यनारायण देवांगन)10. माइक्रोसॉफ़्ट कम्प्यूटर्स (श्रवण जयसवाल)पंजीकरण के लिए संपर्क करें-1. शाश्वत जैन 99932432982. नीरज लुनिया 62634097293. उमेश केसरवानी 95893270004. महेंद्र कश्यप 8349477444

5. महावीर मोटेर्स मुंगेली (रितेश वधावा) MO.9993855199

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *