मंदसौर : शामगढ़ तहसील के रुंडी गांव से एक खौफनाक घटना सामने आई हैं. जिसमें में पिता पुत्र और पुत्री तीनों का शव एक पेड़ पर सुबह लटका हुआ दिखाई दिया, तीनो के शव को देख इलाके में सनसनी फैल गई. और लोग घबरा गए.मिली जानकारी के अनुसार रुंडी गांव से कुछ ही दूरी पर खेत है उसे खेत के पेड़ पर शव लटके हुए पिता पुत्र पुत्री के शव लटके हुए मिले जिसकी सूचना चंदवासा चौकी के शामगढ़ पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाया गया.




