रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा. लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। पीएम मोदी के नारे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल नाम बदल दिया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपने सोशल मीडिया पर प्रोफ़ाइल का नाम बदल दिया है। सीएम साय ने भी अब अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख दिया है।





वहीं इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने X पर अपना प्रोफाइल बदला है।