रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव होने में अब महज कुछ ही समय बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टिया अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं. और चुनावी मैदान में उतार रही हैं. एक ओर जहाँ भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया हैं. वही दूसरी ओर कोंग्रस ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की हैं.ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं. की लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 11 में 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर उन्हें चुनावी रण में उतार सकती हैं, जिनके नाम भी तय कर लिए गए हैं. वहीँ आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मुहर भी लगने की संभावना हैं. फिलहाल बिलासपुर सीट के लिए अभी नाम तय नहीं हुआ है. इन नामों पर बन गई है सहमति। देखे। राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेलदुर्ग- पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहूरायपुर- पूर्व विकास उपाध्यायमहासमुंद- पूर्व मंत्री धनेंद्र साहूजांजगीर- पूर्व मंत्री शिव डहरियाकोरबा- सांसद ज्योत्सना महंत (महिला)बस्तर- हरीश लखमा या पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैजकांकेर- बीरेश ठाकुर या पूर्व मंत्री अनिला भेंड़ियासरगुजा- शशि सिंह ( महिला )
रायगढ़- विधायक लालजीत सिंह(Loksabha Election 2024)