CRIME NEWS : झारखंड में अपराध की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। दुमका में विदेशी महिला के साथ हुई गैंगरेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और गैंगरेप की वारदात को मनचलो ने अंजाम दे दिया है। मामला पलामू से जुड़ा है, जहां छत्तीसगढ़ से आई महिला कलाकार से गैंगरेप हुआ।
विश्रामपुर थाना पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नशीली दवा खिलाकर गाड़ी में मौजूद लोगों ने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और आर्केस्टा कलाकार के साथ गैंगरेप किया। विश्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।




