मूँगेली ज़िले में 10 मार्च को होगा महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन,उप मुख्यमंत्री अरुण साव जिला स्तरीय सम्मेलन में होंगे शामिल

02 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में अंतरित की जाएगी पहली किस्त की राशि

प्रधानमंत्री  मोदी वर्चुअल माध्यम से महिलाओं को करेंगे सम्बोधित

मुंगेली। महतारी वंदन योजना के तहत जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालयों में 10 मार्च को दोपहर 12 बजे महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त की राशि का अंतरण किया जाएगा। जिसमें मुंगेली जिले के 02 लाख 14 हजार 452 हितग्राही भी शामिल है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से महिलाओं को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे। जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मण्डी परिसर में किया जायेगा। इसी तरह कबीर भवन लोरमी और मंगल भवन पथरिया में विकासखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले करेंगे। कलेक्टर राहुल देव ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सम्मेलन में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *