श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क से गुड न्यूज आई है. यहां मादा चीता गामिनी (Gamini) ने पांच शावकों को जन्म दिया है. यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने दी है और साथ ही सोशल मीडिया पर शावकों की तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में मादा चीता अपने शावकों को प्यार करती हुई नजर आ रही हैं.मादा चीता गामिनी की उम्र पांच साल (age of female cheetah Gamini is five years) बताई जा रही है. जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था. केंद्रीय मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को शावकों के जन्म पर बधाई दी है. शावकों के जन्म को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मादा चीता करीब पांच वर्ष की है और उसे साउथ अफ्रीका का त्वालू कालाहारी रिजर्व से लाया गया था. उसने आज पांच शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ ही भारत में जन्म लेने वाले शावकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.”




