Aaj ka Panchang :- सोमवार को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी। ऐसे में अगर आप भी को कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं, तो आज का पंचांग (01 April ka Panchang) में पढ़ें कि इस दिन काम करने का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) क्या है। साथ ही जानें राहुकाल (Rahukal), गुलिक काल (Gulik kal) क्या कह रहा है। पढ़ें आज 01 अप्रेल का पंचांग। (01 April ka Panchang)
विक्रम संवत: 2080 नल
शक संवत– 1945, शोभकृत
पूर्णिमांत – फाल्गुन
दिन –
सोमवार
तिथि (Tithi)
कृष्ण पक्ष – सप्तमी – 21:09 तक रहेगी। इसके बाद अष्टमी लग जाएगी।
नक्षत्र
मूल – 23:12 तक रहेगी. इसके बाद पूर्वा आषाढ़ लग जाएगी।
योग – वरीयान् – 20:29 तक रहेगा. इसके बाद परिघा रहेगा।