कांकेर। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे नक्सलियों की गतिविधियां भी तेज होती नज़र आ रही है। वहीं नक्सलियों द्वारा कोयलीबेड़ा क्षेत्र के गट्टाकाल के जंगलों में सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी बम को जवानो ने निष्क्रिय कर दिया है।
बता दें कि कोयलीबेड़ा के गटाकाल गांव के पास सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की तरफ आईईडी लगाने के बारे में जवानों को खबर मिली। जिसके बाद बीएसएफ 30वीं बटालियन के बल और बीडीएस टीम ने एरिया को घेरा बंदी कर बारीकी से सर्च किया। मौके पर आईईडी बरामद हुआ। जिसे बीडीएस टीम ने मौके पर आईईडी को डिफ्यूज किया। जवानों की पूरी टीम सुरक्षित है, इलाके में सर्च अभियान जारी है।