पुरी में मोदी पॉपुलर, लेकिन पटनायक भी पीछे नहीं:BJD-BJP में फाइट, कांग्रेस कैंडिडेट बदलने से संबित पात्रा को फायदा
ओडिसा।‘पार्टी ने मुझे टिकट दिया था, लेकिन मैंने उसे लौटा दिया है। पार्टी मुझे फंड नहीं दे पा रही। मैंने प्रचार में पूरी ताकत लगाई। लोगों से मदद लेने की कोशिश की, हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मैंने लीडरशिप से फंड के लिए अपील की थी। जवाब मिला कि मैं खुद अपने लिए रिसोर्स जुटाऊं। बिना फंड के प्रचार करना मुमकिन नहीं है। इसलिए मैंने टिकट वापस कर दिया।’ओडिशा की पुरी सीट से कांग्रेस कैंडिडेट सुचरिता मोहंती ने 3 मई की रात करीब सवा 10 बजे पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को मेल किया, इसमें लिखा कि मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगी। इसके बाद पार्टी ने उनकी जगह जय नारायण पटनायक को टिकट दे दिया। पुरी में 25 मई को वोटिंग है। ऐसे में नए कैंडिडेट को प्रचार के लिए सिर्फ 20 दिन मिलेंगे।
इस सीट से BJP ने संबित पात्रा को लगातार दूसरी बार टिकट दिया है। बीजू जनता दल की ओर से मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे अरुप पटनायक चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस की पिछली कैंडिडेट सुचरिता के पिता ब्रजमोहन मोहंती कांग्रेस के बड़े नेता थे। ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे। एक्सपर्ट मान रहे थे कि सुचरिता के चुनाव लड़ने से BJP को नुकसान हो सकता है। हालांकि अब समीकरण बदल गए हैं।