बिलासपुर/ बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार की शाम मतदान खत्म होने के बाद रात 8 बजे से कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में चुनाव सामग्री जमा करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो पूरी रात चलता रहा। दूरस्थ पोलिंग बूथ में शामिल मतदान दल बुधवार सुबह तक EVM की पेटियां जमा कराते रहे।
मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी की देख रेख में सील किया जाएगा। इसके बाद 4 जून को काउंटिंग के लिए स्ट्रॉन्ग रूम को खोला जाएगा।
पोलिंग बूथों पर गिने-चुने मतदाता ही पहुंचे
मंगलवार की सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चली। हालांकि, आंधी-बारिश के चलते शाम को पोलिंग बूथों पर गिने-चुने मतदाता ही पहुंचे, जिसके चलते अधिकारी मतदान केंद्रों में तय समय शाम छह बजे पर मतदान खत्म हो गया। मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी EVM लॉक कर अपनी जानकारी तैयार करते रहे।
पोलिंग पार्टियों की चुनाव सामग्रियां जमा
इससे पहले ही शाम सात बजे से कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में बने काउंटर पर मतदान सामग्री जमा कराने वाले अधिकारी-कर्मचारी पहुंच गए थे। यहां पहले रिजर्व में रखी पेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराया गया, जिसके बाद पोलिंग पार्टियों की चुनाव सामग्री जमा करने का सिलसिला शुरू हुआ
रात आठ बजे से सुबह तक जमा होते रहे EVM
लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर जिले के आठ विधानसभा के साथ ही मुंगेली और लोरमी विधानसभा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कुछ हिस्सों को मिलाकर 2 हजार 251 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जहां करीब 10 हजार अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई गई थी।
देर शाम मतदान दल में शामिल अधिकारी- कर्मचारियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद रात आठ बजे से मतदान सामग्री जमा कराने का दौर भी शुरू हो गया, जो पूरी रात चलता रहा। इस दौरान मतदान दलों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कलेक्टर-एसपी ने मतदान दलों की वापसी पर किया स्वागत।
EVM लेकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे कर्मचारी
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बने काउंटर पर भारी भीड़ होने की वजह से बारी-बारी से EVM और अन्य मतदान सामग्री जमा कराने का कार्य किया जा रहा था। ऐसे में कर्मचारियों को समझ आ गया कि, यह काम पूरा होने में पूरी रात लग सकती है।
सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे। जिसके चलते दिन भर चुनावी ड्यूटी के बाद कर्मचारियों को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रतजगा करना पड़ा। बुधवार सुबह तक मतपेटी जमा करने का सिलसिला चलता रहा।
रात से लेकर सुबह तक स्ट्रॉन्ग रूम में मतदान सामग्री जमा करने काचला सिलसिला।
कलेक्टर- एसपी ने किया स्वागत
मतदान की प्रक्रिया पूरी कराकर मतदान दलों की वापसी पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने उनका स्वागत किया। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में बेहतर कार्य कराने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी भी मौजूद रहे।
पीठासीन अफसर और कर्मचारियों ने ली राहत की सांस
ईवीएम जमा करने के काम में काफी समय लगा। मंगलवार की सुबह पांच बजे से ही पोलिंग बूथों पर तय समय पर मतदान शुरू कराने के लिए पीठासीन अधिकारी और कर्मचारी तनाव में रहे, जिसके बाद चुनाव सामग्री जमा करने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे-जैसे मतदान अधिकारी और कर्मचारी मतपेटी जमा करते रहे, वैसे ही उनके चेहरे पर राहत दिख रही थी।
EVM जमा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे पीठासीन अधिकारी।
सीसीटीवी कैमरे से अधिकारी करेंगे निगरानी
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की एक कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी के 100 जवान 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम के पास तैनात रहेंगे। रूम के बाहर कोने-कोने की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। इससे कंट्रोल रूम में बैठे जवान हर कोने पर नजर रख पाएंगे।
अधिकारी भी समय-समय पर स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, स्ट्रॉन्ग रूम में केवल पासधारी अफसरों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई है। ऐसे में सुरक्षा बल के जवान अधिकारी-कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रहे हैं।
कलेक्टर की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम होगा सील, चार जून को खुलेगा लॉक
बुधवार को सभी पोलिंग बूथों के EVM की पेटियों को जमा कराने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अवनीश शरण की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम को सील किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों के साथ ही उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जिसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम का लॉक चार जून को मतगणना के दिन ही खोले जाएंगे।
बिलासपुर लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।