रायपुर। राज्य भर के रजिस्ट्री ऑफिस से दलालों की जल्द छुट्टी होने वाली है। आने वाले दिनों में जमीन रजिस्ट्री का काम ऑनलाइन शुरू कर दिया जायेगा। राजस्व मंत्री ओपी चौधरी ने इसके लिए अफसरों को सॉफ्टवेयर तैयार करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने अफसरों से साफ़ शब्दों में कहा कि रजिस्ट्री आफिस को दलालों से मुक्त करना है।
उन्होंने अफसरों को रजिस्ट्री के लिए ऐसा आसान साफ्टवेयर बनाने के लिए कहा है कि जिससे आम आदमी को बिना रजिस्ट्री कार्यालय आए रजिस्ट्री हो जाए। मंत्री ने इसके लिए कुछ राज्यों में चल रही योजनाओं का भी अध्ययन करने कहा है। मंत्री के निर्देश के बाद पंजीयन विभाग के सचिव और महानिरीक्षक एक्शन मोड में आ गए हैं। बता दें कि, कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों ने पंजीयन सिस्टम में अच्छा काम किया है। अफसरों की टीम को वहां भेजने की तैयारी की जा रही है।