कोझिकोड: केरल पुलिस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता के के शैलजा और मलयालम फिल्म अभिनेत्री मंजू वारियर के खिलाफ कथित लैंगिक टिप्पणी को लेकर रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) के नेता के एस हरिहरन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वडकारा पुलिस ने वामपंथी संगठन ‘आॅल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेन एसोसिएशन’ (एआईडीडब्ल्यूए) की शिकायत के आधार पर रविवार देर रात मामला दर्ज किया। रविवार को सत्तारूढ़ माकपा के युवा संगठन ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आॅफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) ने भी पुलिस महानिदेशक के पास एक शिकायत दर्ज कराई और वरिष्ठ नेता के खिलाफ, उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की।