बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बिलासपुर में खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं थम रहा है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने एक बार फिर जिले में खनिज माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने इस दौरान 12 मामले दर्ज कर 14 वाहनों को जब्त किया है।दरअसल, अरपा नदी में अवैध उत्खनन और बढ़ते हादसों को लेकर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। इसके साथ ही अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर भी हाईकोर्ट में जनहित याचिका की सुनवाई चल रही है।