Home Uncategorized गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार:घर में चाय बनाते...

गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार:घर में चाय बनाते समय हुआ हादसा, किचन का सामान जलकर खाक, भाग कर बचाई जान

67
0

बिलासपुर/ बिलासपुर में भीषण गर्मी में चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद अचानक सिलेंडर का पाइप फट गया और आग की तेज लपटें उठने लगी। इस हादसे में किचन का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। राहत की बात है कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, तिफरा के पाटनवार कालोनी में रहने वाली शरनजीत कौर ने पुलिस के डायल 112 में कॉल कर पड़ोसी के घर में आग लगने की जानकारी दी। पूछताछ में पता चला कि चाय बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जब तक वे कुछ समझते सिलेंडर का पाइप फट गया और पूरा किचन आग की चपेट में आ गया था। घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

10 मिनट में पहुंची पुलिस, आग को किया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही महज 10 मिनट में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मी ने सिलेंडर में गीला कपड़ा बांधकर आग पर काबू पाने प्रयास किया। लेकिन, तब तक किचन के सामान जल गए। जवानों ने नल की पाइप से पानी डालकर किसी तरह आग को काबू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here