Home Uncategorized सोलर सिस्टम लगवाने पर 1.08 लाख की सब्सिडी, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के...

सोलर सिस्टम लगवाने पर 1.08 लाख की सब्सिडी, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में जानें सबकुछ

62
0

नई दिल्ली/ बिजली बिल के बढ़ते बोझ से परेशान हैं तो सोलर सिस्टम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। सोलर पैनल के लिए सरकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी भी देती है। इसके लिए कैसे अप्लाई करें, सब्सिडी कैसे मिलेगी योजना से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 
आपका बिजली कनेक्शन 4 किलोवाट का है, तो छत पर 4 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगवाएं। इससे रोजाना 20 यूनिट बिजली बना सकते हैं। यह बिजली डिस्कॉम के ग्रिड में चली जाएगी। सोलर पैनल एक महीने में यदि 600 यूनिट बिजली बनाता है, तो आपके बिजली बिल से 600 यूनिट की रकम घट जाएगी। देश के हर राज्य में इस स्कीम का लाभ लिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार का अक्षय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकारें रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी अलग-अलग देती हैं। केंद्र सरकार इसके लिए 1 लाख 08 हजार तक की सब्सिडी देती है। पीएम सूर्योदय योजना से देश के 1 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here