Home Uncategorized जिला अस्पताल का हाल बेहाल : जमीन पर लिटाकर कर रहे इलाज,...

जिला अस्पताल का हाल बेहाल : जमीन पर लिटाकर कर रहे इलाज, कूलर और पंखे की सुविधा भी नहीं मिल रही

46
0

कोरिया/ छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के होते हुए अस्पतालों में लोगों का इलाज जमीन पर लिटाकर करवाया जा रहा है। यानी यहां पर बेड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रदेश सरकार की ओर से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अनदेखी के कारण हालात इसके एकदम उलट नजर रही है। जिला अस्पताल में फीमेल वार्ड में महिलाओं का जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के बीच मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई

बता दें कि, 100 बिस्तर के जिला अस्पताल में वार्ड समेत गैलरी को मिलाकर करीब 150 बेड लगे हैं, लेकिन तापमान बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिससे बेड कम पड़ गए हैं। ऐसे में मरीजों को गैलरी में ही फर्श पर लिटा दिया गया है। इस मामले में मरीजों ने बताया कि, वे दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। यहां बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here