कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 24 चमगादड़ मृत पाए गए. वन अधिकारियों ने आशंका जताई है कि चमगादड़ों की मौत अधिक गर्मी के कारण हुई है. अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए चमगादड़ों के शव के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाली वन क्षेत्र के परसदा गांव में रविवार को एक तालाब के करीब चमगादड़ों के शव मिलने की सूचना मिली थी.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों के एक दल को वनर्किमयों के साथ मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने कहा, ”प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चमगादड़ों की मौत हीट स्ट्रोक से हुई है, लेकिन मौत के कारणों के बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल सकेगी.” उन्होंने बताया कि विभाग मामले की जांच कर रहा है.