देवेंद्र के हारने पर पूर्व पार्षद ने शर्त अनुसार मुंडन कराया,मूंछे भी मुण्डवाई.…

तखतपुर। बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के नही जीतने पर मुण्डन कराने और मुछ मुडाने की शर्त वार्ड क्रमांक 3 के पूर्व पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र निर्मलकर ने सोशल मिडिया के माध्यम से लगाई थी और जब 4 जून को परिणाम आया और उसमें कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव चुनाव हार गए और इसकी सूचना जब शैलेंद्र निर्मलकर को मिली तो वह अपने वादे के मुताबिक आज मुण्डन करा लिया और मुछ भी मुडाया। शैलेंद्र निर्मलकर के इस शर्त की खूब चर्चा है। मतगणना के दो दिन पहले से ही सोशल मिडिया पर शैलेंद्र की मुण्डन और मुछ मुडाने की चर्चा खूब होती रही जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता उसके समर्थन में रहे तो भाजपा के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के जीतने के दावे करते रहे। 4 जून की जब मतगणना प्रांरभ हुई तो यह फिर से मिडिया में चलने लगा और जब मतगणना परिणाम में वोटों का फासला बढ़ते गया तो लोग शैलेंद्र को अपने किए हुए वादे को याद दिलाते रहे। अंतत: जब लोकसभा चुनाव का परिणाम जारी हुआ जिसमें भाजपा के प्रत्याशी की जीत हुई और इस सूचना के मिलने के बाद शैलेंद्र ने अपना सर और मुछ दोनों मुड़ा लिया। अपने इस शर्त पर शैलेंद्र ने कहा कि पूरे देश में आयोध्या में बने राम मंदिर के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा को आयोध्या के मतदाताओं ने सबक सिखाया है मैं अपनी जबान पर कायम हूं और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के हार पर जो मैंने शर्त लगाई थी उस पर मैं आज मुण्डन करा रहा हूं और आने वाले नगरपालिका चुनाव में डंके की चोट पर कांग्रेस भाजपा को सबक सिखाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *